Rewari News : रेवाड़ी में 25 को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय ‘सुशासन दिवस’ समारोह में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल होंगे मुख्यातिथि

0
151
Cabinet Minister Vipul Goyal will be the chief guest at the district level 'Good Governance Day' function to be celebrated on 25th in Rewari.
सुशासन दिवस को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते उपायुक्त अभिषेक मीणा।
  • सुशासन दिवस कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को किया जाएगा पुरस्कृत

(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। प्रदेश सरकार की ओर से 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक जिला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को कार्यक्रम से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।