Rewari News : छात्राओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरुक करते हुए सिखाए आत्मरक्षा के गुर

0
111
By making girl students and Anganwadi workers aware, they taught self-defense techniques.
एसडीएम बावल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी की ओर से एसडीएम कार्यालय बावल में आत्मरक्षा के साथ लडकियों को सशक्त बनाना विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस की दुर्गा शक्ति विंग द्वारा स्कूल की छात्राओं एवं आंगनबाड़ी वकर्स को महिला विरूध अपराध, डायल 112, ट्रैप मोनिटरिंग सिस्टम, गुड टच-बैड टच, पोक्सो अधिनियम एवं साईबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए।

इस अवसर पर दुर्गा शक्ति ईंचार्ज सउनि सुनीता ने कहा कि जिला रेवाड़ी पुलिस व दुर्गा शक्ति बच्चों व लडकियों की सुरक्षा के लिए कृत संकल्प है। इसके बावजूद भी उन्हें स्वयं भी अपने ऊपर होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक शोषण का सामना करने के लिए अपने अधिकारों, पुलिस द्वारा समय-समय पर महिला सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है।

पुलिस की दुर्गा शक्ति व डायल-112 ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने व इन ऐप का प्रयोग करने की अपील की

उन्होंने उपस्थित छात्राओं को पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए डायल-112 सेवा के बारे में बताते हुए उन्हें पुलिस की दुर्गा शक्ति व डायल-112 ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने व इन ऐप का प्रयोग करने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने ट्रिप मॉनिटरिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई महिला यात्रा के दौरान ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा प्राप्त करना चाहती है तो 112 पर कॉल करके यह सहायता प्राप्त की जा सकती है। जिसमें पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा यात्रा के दौरान महिला के पास कॉल करके सुनिश्चित किया जाता है कि महिला सुरक्षित है।

इस मौके पर विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों-अपराधियों की पहचान व बचाव उनके निवारण इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। छात्राओं को बताया गया कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी जानकारी किसी के अनजान व्यक्ति के साथ सांझा न करें तथा अपने अकाउंट को प्राइवेट रखें जिससे कि आप विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों से बच सकते हैं। इस अवसर पर वन स्टॉप सैन्टर अधिकारी ललिता कालरा, प्रोटेक्सन सैल अधिकारी प्रमोद, महिला थाना सरिता, महिला सिपाही मनीषा सहित अनेक स्कूली छात्राऐं एवं आंगनबाडी वर्कर उपस्थित थी ।

यह भी पढ़ें : Rewari News : डीटीपी ने लगातार दूसरे दिन दो एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा