(Rewari News) रेवाड़ी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जुमले जनता के सामने आने लगे हैं। भाजपा ने चुनाव में अपने घोषणा पत्र में वायदा किया था कि 500 रूपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, 500 रूपये में सिलेंडर देना तो छोड़ो जितने का सिलेंडर मिल रहा था उससे भी 50 रूपये सरकार ने बढ़ा दिए हैं। दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल के दामों में भी 2 रूपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। भाजपा सरकार ने जनता को एक साथ दोहरी मार दी है।
पिछले साल अप्रैल में यह $86 प्रति बैरल था फिर भी जनता को महंगाई की मार मारी जा रही है
पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरकार टैरिफ का करारा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दोस्ती रंग लाने लगी है। पेट्रोल डीजल के दाम दो प्रति लीटर बढ़ गए हैं और रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 बढ़ा दिए हैं जबकि क्रूड आयल अभी 4 साल के सबसे निचले स्तर पर है। पिछले साल अप्रैल में यह $86 प्रति बैरल था फिर भी जनता को महंगाई की मार मारी जा रही है।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि फिर एक बार ट्रंप सरकार का स्लोगन देने वाली दोस्ती का इनाम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे ही दिया। अब अमेरिका का 26 फीसदी टैरिफ लगाना बताता है कि ट्रंप बिजनेसमैन हैं और हमारा कस्टमर फंस गया। जिसका बहुत बुरा प्रभाव हमारे ट्रेड पर पड़ेगा और यह हमारी इकॉनमी को बर्बाद कर देगा, जिसकी हालत वैसे भी खऱाब है।
पहले से ही देश कमरतोड़ महँगाई, बेरोजगारी, कम आय, आर्थिक असमानता, मंदी और आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। जब से ट्रम्प चुने गए तबसे हमारे लोग हथकडय़िाँ लगा कर खदेड़े जा रहे हैं, वो आय दिन हमें धमकाता था, अब टैरिफ भी लगा दिया। यह है विश्वगुरु की असलियत। एक तरफ़ चीन के राष्ट्रपति ने अमेरिकी टैरिफ का कड़ा विरोध किया है और दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी साथ रखी है और चुपके से पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दाम भी बढ़ा दिए हैं।
Rewari News : डिजिटल युग में क्राइम ने भी धारण किया डिजिटल रूप