(Rewari News) रेवाड़ी।  विवेकानंद शाखा की ओर से स्थानीय कालाका रोड स्थित विवेकानंद कौशल केंद्र के विद्यार्थियों के साथ भारत विकास परिषद स्थापना दिवस मनाया।

समारोह में क्षेत्रीय सचिव (संपर्क) डा. आरबी यादव, शाखा अध्यक्ष अतुल बत्रा, सचिव संजीव यादव, प्रशांत गुप्ता, सेवा प्रमुख नरेश यादव, संगठन सचिव जगमोहन गुप्ता, अनिल शर्मा, महिला संयोजिका परवीन मेहता, सुशील बत्रा, भारती बत्रा उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने परिषद के सिद्धांतों के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों को अच्छे एवं राष्ट्रवादी नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।