Rewari News : राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बुढानी की टीम बनी विजेता

0
145
Budhani's team became the winner in the volleyball competition organized on National Sports Day.
गांव बुढानी में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान मौजूद खिलाड़ी व आयोजक।

(Rewari News) रेवाड़ी। नेहरू युवा केंद्र संगठन के निर्देशानुसार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्मतिथि के उपलक्ष्य पर हर साल मनाने जाने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया।इस मौके पर खेलों के महत्व को बढ़ाते हुए और युवाओं को खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए गांव बुडानी में वॉलीबाल मैच आयोजित किया गया प्रतियोगिता में 6 टीमों बुडानी, मीरपुर, फदनी, बुदाना, फिदेरी, जांट व सायरवास ने अपनी भागीदारी की।

आखिरी मैच बुडानी टीम और मीरपुर टीम में खेला गया। जिसमें बुडानी की टीम विजेता बनी।इस मौके पर गांव के सरपंच सतीश लांबा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के हाथों से विजेता टीम को नेहरू युवा केंद्र द्वारा क्रिकेट किट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सचिन लांभा, युवा क्लब के सदस्य, खिलाड़ी एवं ग्रामीणवासी मौजूद रहे।