- दोनों जगहों के बस स्टैंड निर्माण के लिए जल्द शुरु होगी टेंडर प्रक्रिया : लक्ष्मण यादव
(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के प्रयासों से रेवाड़ी व धारुहेड़ा के नए बस स्टैंड जल्द ही साकार रूप लेते दिखाई देंगे। प्रदेश सरकार ने रेवाड़ी व धारुहेड़ा के बस स्टैंडों के लिए करीब 78.17 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी प्रदान कर दी है। विधानसभा सत्र में भी रेवाड़ी विधायक ने दोनों बस स्टंैंडों के निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।
पूर्व मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने भी दोनों बस स्टैंडों के निर्माण के लिए बजट आवंटित किए जाने का अनुरोध किया था
रेवाड़ी शहर को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलने वाली है। शहर के बाईपास स्थित बनने वाले नए बस स्टैंड के लिए प्रदेश सरकार ने राशि मंजूर कर दी है। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि उनके विधायक बनने के बाद से ही रेवाड़ी व धारुहेड़ा के नए बस स्टैंड के निर्माण को लेकर पूरी गंभीरता से जुटे हुए थे। दोनों बस स्टैंडों के निर्माण कार्य शुरु कराने का मुद्दा उन्होंने विधानसभा में भी जोरदार ढंग से उठाया था। इससे पूर्व मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने भी दोनों बस स्टैंडों के निर्माण के लिए बजट आवंटित किए जाने का अनुरोध किया था।
विधायक लक्ष्मण यादव ने बताया कि उनकी मांग पर मुख्यमंत्री नायाब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने रेवाड़ी बस स्टैंड के लिए करीब 65.32 करोड़ तथा धारुहेड़ा बस स्टैंड के निर्माण के लिए 12.85 करोड़ का बजट आवंटित कर दिया है। इसके लिए रेवाड़ी विधायक ने मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी का नया बस स्टंैड बनने के बाद शहर को जाम की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश का चौतरफा विकास करा रही है
उन्होंने बताया कि धारुहेड़ा के नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए टैंडर कभी भी लग सकता है। इसके अलावा रेवाड़ी बस स्टैंड की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरु हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी को विकास के मामले में अग्रणिम पंक्ति में लेकर आना तथा यहां की समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश का चौतरफा विकास करा रही है। रेवाड़ी की दिशा व दशा बदलने की मुहीम भी अब शुरु हो गई है।
Rewari News : समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को स्वीकार करनी होगी जिम्मेदारी व जवाबदेही : मीणा