Rewari News : हरियाणा के विकास का दस्तावेज है बजट : लक्ष्मण यादव

0
105
Budget is a document of Haryana's development Laxman Yadav
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान रेवाड़ी व धारुहेड़ा के अस्पतालों को लेकर प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरतीराव से चर्चा करते रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव।

रेवाड़ी विधायक ने विधानसभा के बजट सत्र पर की चर्चा, स्वास्थ्य मंत्री से रेवाड़ी व धारुहेड़ा के अस्पतालों का निर्माण जल्द शुरु कराने संबंधी चर्चा कर जताया आभार

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने प्रदेश के विधानसभा बजट सत्र के दौरान अपने संबोधन में बतौर वित्त मंत्री हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए बजट की जमकर सराहना करते हुए इस प्रदेश के विकास का दस्तावेज बताया है। इस दौरान उन्होंने रेवाड़ी तथा धारुहेड़ा के अस्पतालों के नए स्थानों पर निर्माण कराए जाने को लेकर प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से भी चर्चा की तथा जल्द निर्माण शुरु कराने के लिए उनका आभार भी जताया।

लाडो लक्ष्मी योजना व किशोरी सरीखी योजना के लिए विशेष प्रावधान किया गया है

बजट पर चर्चा करते हुए रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि यह बजट हरियाणा के विकास का दस्तावेज होने के साथ-साथ नॉन स्टॉप हरियाणा का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस बजट की पूरे हरियाणा में जहां चहुंओर सराहना हो रही है, लेकिन विपक्ष के कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है। इस बजट में प्रदेश की आधी आबादी नारी शक्ति के सशक्तिकरण की दिशा में बड़े कदम उठाएं गए हैं। लाडो लक्ष्मी योजना व किशोरी सरीखी योजना के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। प्रत्येक गांव में महिला चौपाल बनाने की दिशा के प्रथम चरण में 754 गांवों को शामिल किया गया है। इसके अलावा महिलाओं को एक लाख तक बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

इस बजट में किसान, व्यापारी, विद्यार्थी, महिलाएं, गांव-देहात तथा शहरी क्षेत्रों सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है

उन्होंने कहा कि इस बजट में जन भावनओं को शामिल किया गया है। यह बजट किसी एसी रूम में बैठकर तैयार नहीं किया गया अपितु प्रदेशभर के सभी वर्गों से जुड़े 11 हजार लोगों से सलाह एवं सुझाव उपरांत जमीनी स्तर पर उतरकर बनाया गया है। इस बजट में किसान, व्यापारी, विद्यार्थी, महिलाएं, गांव-देहात तथा शहरी क्षेत्रों सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। यह नॉन स्टॉप हरियाणा तथा विकास का बजट है। इसमें विकसित हरियाणा का विजन छिपा हुआ है। इसमें हर क्षेत्र को विकसित किए जाने का प्रावधान किया गया है।

विशेषकर प्रत्येक सरकारों में उपेक्षा का शिकार होने वाले दक्षिण हरियाणा के लिए विकास योजनाओं की झड़ी लगाई गई है। इसमें विशेषकर रेवाड़ी के लिए एम्स, बाईपास, एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, आयुष हर्बल पार्क का निर्माण, नई खेल नीति के तहत आईजीयु में खेल उत्कृष्टता केंद्र, नमो मेट्रो का दिल्ली से गुरुग्राम-बावल से नीमराणा तक का निर्माण, सैनिकों की खान के ऐतिहासक को संजोने के लिए सैनिक संग्राहलय का निर्माण, महिला छात्रावास तथा 2738 करोड़ की लागत से शुरु होने वाले शतत बागवानी प्रोजेक्ट में रेवाड़ी को शामिल किए जाना क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने रेवाड़ी को दी गई सौगातों के लिए सीएम का आभार व्यकत करते हुए कहा कि बजट में रेवाड़ी शहर व प्रत्येक गांव के विकास की योजनाओं को शामिल करने का कार्य किया है।

Rewari News : वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने बिना सफेद पट्टियों के स्पीड ब्रेकर