• हमारा परिवार संस्था की ओर से हमारी रेवाड़ी-हमारी शान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। हमारा परिवार संस्था की ओर से हमारी रेवाड़ी-हमारी शान कार्यक्रम का आयोजन पंजाबी धर्मशाला में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, रामपुरा सरपंच नरेश यादव, शिक्षाविद राजेंद्र यादव व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि धर्म नगरी रेवाड़ी का पौराणिक इतिहास है। भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम का विवाह रेवाड़ी के राजा रेवत की बेटी रेवती से हुआ। भगवान श्री कृष्ण अपने परिवार के साथ कई दिन यहां पर ठहरे। रेवाड़ी के वीर हेमचंद्र विक्रमादित्य ने मुगलों की सेनाओं को अनेकों युद्धों में हराया। प्रथम हिंदू शासक के रूप में उनका राज्याभिषेक किया गया। रेजांगला का युद्ध रेवाड़ी के सैनिकों की वीरता की सुंदर मिसाल है। हमारे मु_ी भर वीरों ने चीनी सैनिकों के दांत खट्टे कर दिए।

नई दिशा युवा मंच के अध्यक्ष एडवोकेट निशांत यादव, समाजसेवी दयानंद आर्य, राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ के जिला अध्यक्षदीपेश भार्गव व संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता ने कहा कि रेवाड़ी के वीर हेमचंद्र विक्रमादित्य का गौरवमई इतिहास शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहिए। महिला प्रधान निशा सिकरी, महिला संयोजक शशि जुनेजा व शिक्षाविद मधु गुप्ता ने कहा कि विधायक की आई लव रेवाड़ी मुहिम के साथ स्वच्छता अभियान में रेवाड़ी की बहने भी पूरा सहयोग कर रही है। सभी ने धार्मिक गीतों पर एरोबिक्स का आनंद लिया। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए शिक्षाविद सुनीता शास्त्री, श्रुति आर्य, डॉक्टर बलबीर अग्रवालए प्रदीप शर्मा, भाजपा नेत्री दीपा भारद्वाज व आचार्य सतपाल शास्त्री को सम्मानित किया गया। आये हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इस मौके पर अनेक साधकगण मौजूद रहे।

Rewari News : सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से छात्राओं ने किया मुग्ध