Rewari News : श्याम भक्ति के रंग में रंगी पीतल नगरी,श्याम पदयात्रियों के लिए जगह-जगह जलपान व भंडारे शिविर का हुआ आयोजन

0
87
Brass city painted in the color of Shyam Bhakti, refreshment and food camps organized at various places for Shyam pilgrims
गोपाल देव चौक पर श्याम भक्तों व पदयात्रियों की सेवा के लिए लगाए गए शिविर में सहयोग प्रदान करते श्रद्धालुगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। फाल्गुन माह में श्याम प्रभू खाटू वाले के एक माह चलने वाले मेले के तहत रविवार को रेवाड़ी से विभिन्न श्याम संगठनों तथा श्याम भक्तों का दल हुडिया जैतपुर खाटू धाम पहुंचा। इस धार्मिक यात्रा के चलते पीतल नगरी श्याम रंग में रंगी दिखाई दी। विभिन्न संगठनों की ओर से श्याम भक्तों की सेवा के लिए जलपान एवं भंडारे प्रसाद का आयोजन भी किया गया।

श्याम प्रेमी पदयात्रियों की सेवा के लिए रेवाड़ी के गोपालदेव चौक से ही जलपान एवं भंडारा आदि शिविरों की श्रंख्ला प्रारंभ हो गई

फाल्गुन माह में होने वाली श्याम प्रभू खाटू वाले की विशेष अराधना के चलते पूरा महीना रिंगस तथा हुडिया जैतपुर जाने वाले पदयात्रियों का क्रम लगातार जारी रहता है। रविवार को रेवाड़ी से हुडिया जैतपुर जाने वाले श्याम प्रेमी ढोल-बाजे, नगाड़े व डीजे की धुन पर नाचते-गाते अपने-अपने वाहनों तथा पैदल हुडिया जैतपुर धाम पहुंचे। श्याम प्रेमी पदयात्रियों की सेवा के लिए रेवाड़ी के गोपालदेव चौक से ही जलपान एवं भंडारा आदि शिविरों की श्रंख्ला प्रारंभ हो गई। श्याम प्रभू के भक्तों एवं सेवकों की ओर से रेवाड़ी से लेकर जिले की सीमा कुंड के साथ-साथ हुडिया जैतपुर तक भक्तजन पदयात्रियों की सेवा में लगातार जुटे रहे। श्याम भक्त अपने-अपने वाहनों में भी जलपान की वस्तुएं रखकर पदयात्रियों को वितरित करते देखे गए।

स्थानीय गोपाल देव चौक पर श्री श्याम श्रंगाल बाल सेवा मंडल की ओर से गोपाल देव चौक के निकट जलपान शिविर लगाया गया। जिसमें जीएमडी ट्रस्ट की ओर मेडिकल कैंप लगाकर पदयात्रियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया। ट्रस्ट के संयोजक डा. सुरेंद्र वर्मा व चेयरपर्सन डा. सोनिया वर्मा की अगुवाई में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जलपान शिविर में पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए कारसेवा भी की। डा. सुरेंद्र ने बताया कि ट्रस्ट का प्रयास सराहनीय है तथा भविष्य में भी इससे बेहतर सेवा करने का प्रयास किया जाएगा।

Rewari News : कांग्रेस नेता नगर पार्षद समेत अनेक संगठन पदाधिकारियों ने थामा भाजपा का दामन