Rewari News : ब्राह्मण सभा जनवरी माह में आयोजित करेगा विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर

0
167
Brahmin Sabha will organize a huge health check-up camp in the month of January.
ब्राह्मण सभा की बैठक में मौजूद पदाधिकारी व अन्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के पदाधिकारीयों व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक सभा मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में प्रधानचंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा कि ब्राह्मण सभा की तरफ से आगामी जनवरी माह में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभा के महासचिव जयकुमार कौशिक द्वारा पिछली बैठक की कार्रवाई की समीक्षा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की सभा मुख्यालय पर भवन के मरम्मत का कार्य शीघ्रता से किया जाना है।

सभा की पिछली कार्य योजनाओं के शुरू होने व नई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सभा के कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक समाज के पंडित दयाचंद शर्मा, त्रिवेणी देवी शर्मा, हर्ष भारद्वाज, अनिल शर्मा, नरेश कौशिक, पवन शर्मा, घनश्याम शर्मा, मनीष कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
बैठक मेंसंदीप भारद्वाज, खुशहाल शर्मा, हेमन्त भारद्वाज, रमेश वशिष्ठ, पुरुषोत्तम शर्मा, दीपक शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, जितेंद्र तिवारी, प्रकाश चन्द्र भारद्वाज, मनीष जोशी, सुरेन्द्र शर्मा, दिनेश वशिष्ठ, बलबीर शर्मा, जितेंद्र शर्मा, रामकुमार, सुरेश कौशिक सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Rewari News : चौधरी शीशपाल जाटव समाज कुतुबपुर के प्रधान बने