Rewari News : ट्रैक्टर व कार की भिड़ंत में दोनों वाहन हुए क्षतिग्रस्त

0
121
Both vehicles damaged in collision between tractor and car
झज्जर फ्लाईओवर के निकट हुए हादसे के बाद मौके पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार।

(Rewari News) रेवाड़ी। शहर के झज्जर फ्लाईओवर से उतरते समय एक ट्रैक्टर व कार की भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि दोनों वाहन चालक बाल-बाल बच गए।जानकारी के अनुसार जिले के गांव बालधन निवासी एक युवक ट्रैक्टर लेकर रेवाड़ी शहर से बीकानेर गांव की ओर जा रहा था। वहीं कार चालक झज्जर की ओर से रेवाड़ी शहर की ओर आ रहा था। जैसे ही दोनं वाहन झज्जर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो संतुलन बिगडऩे के कारण दोनों तेज गति के साथ आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे के बाद ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ गया तता उसका पिछला हिस्सा टूट गया।

वहीं कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एयरबैग खुलने के कारण कार चालक सकुशल बच गया, वहीं ट्रैक्टर चालक को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन चालक बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद कुछ समय के लिए झज्जर मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने वाहनों को सडक़ से हटवाकर जाम खुलवाया।