Rewari News : कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बम डिस्पोजल टीम

0
100
Bomb disposal team reached the spot after receiving information about bomb blast in the court premises.
मॉक ड्रिल के दौरान बम डिस्पोजल टीम के साथ मौजूद डीएसपी पवन कुमार।
  • पुलिस ने आपातकाल की तैयारियों को जांचने के लिए आयोजित की मॉक ड्रिल

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी पुलिस द्वारा आपातकालीन तैयारियों की जांच के लिए मंगलवार को डीएसपी कोसली पवन कुमार के निर्देशन में कोर्ट परिसर कोसली में बम ब्लास्ट की सूचना पर कार्यवाही करने की मॉक ड्रिल आयोजित की गई।थाना कोसली पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सूचना कोर्ट परिसर कोसली में बम ब्लास्ट होने की मिली थी। जिस पर पुलिस, बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वायड, स्वैट एंटी सैबोटेज, फायर विभाग, एंबुलेंस व सिविल अथॉरिटीज की टीमों द्वारा तत्परता से प्रभावी कार्यवाही की गई।

उपरोक्त सम्बन्ध में कार्यवाही करने उपरान्त थाना कोसली, जाटूसाना, रोडहाई व क्राइम ब्रांच कोसली पुलिस टीम सहित बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वायड, 2 पुलिस ईआरवी, एंटी सैबोटेज टीम, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, सिविल अथॉरिटीज की टीमों द्वारा कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था भी बनाई रखी गई एवं डिब्रीफिंग भी आयोजित की गई।इस मॉकड्रिल में डीएसपी कोसली पवन कुमार, प्रबंधक थाना कोसली, प्रबंधक थाना जाटूसाना, प्रबंधक थाना रोडहाई व क्राइम ब्रांच कोसली सहित रेवाड़ी पुलिस की विभिन्न टीमों के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Rewari News : फायरिंग कर ज्वैलर्स से लूटपाट के मामले आरोपी की निशानदेही पर बरामद किए लूटे हुए सभी जेवरात