(Rewari News) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज में यूथ रेड क्रॉस, एनएसएस, एनसीसी, रोड सेफ्टी क्लब तथा रेड रिबन क्लब सहित जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के रजिस्ट्रार प्रो. दिलबाग सिंह का महाविद्यालय प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता, प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता तथा प्रबंधकारिणी समस्त पदाधिकारियों ने गुलदस्ता देकर तथा शॉल ओढाकर स्वागत किया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने केएलपी कॉलेज की गौरवशाली सांस्कृतिक, शैक्षणिक व सामाजिक परंपराओं पर गर्व करते हुए इस रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु बधाई दी। प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने कहा कि रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं, वहीं दूसरी ओर इससे अकथनीय आत्मसंतुष्टि भी मिलती है। मंच संचालन डॉ. ऋचा शर्मा ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधकारिणी के उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद कुमार गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष उषा रुस्तगी सहित जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव महेश गुप्ता, आईजीयु के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. नवीन पिपलानी, एनसीसी अधिकारी सुरजीत सिंह, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. राकेश सिंघल, डॉ. मंजू गर्ग, डॉ. पारूल मित्तल, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. किरण बाला, डॉ. रेखा शर्मा, यूथ रेड क्रॉस, एनएसएस, एनसीसी, रोड सेफ्टी क्लब तथा रेड रिबन क्लब सहित जिला रेडक्रॉस सोसाइटी तथा सिविल हॉस्पिटल रेवाड़ी के सदस्य तथा महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Rewari News : परिवार पहचान पत्र व सरकारी योजनाओं की विद्यार्थियों को दी जानकारी