(Rewari News) रेवाड़ी। यंग मैन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक तथा वल्र्ड बॉडी बिल्डिंग एवं पिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज अमित स्वामी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर गरीबों एवं जरुरतमंद लोगो को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल वितरित किए।
इस मौके पर अमित स्वामी ने कहा कि जरुरतमंद व निर्धन लोगों की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची पूजा है। इससे आत्मिक संतुष्टि मिलती है व मन में सकारात्मक भाव आते हैं। इस मौके पर यंग मैन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष हरचंद जांगड़ा, सहसचिव लीलू शर्मा, रामनिवास, नवरतन शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, तमन्ना आदि मौजूद रहे।
उधर, अमित स्वामी को वल्र्ड एवं एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के अध्यक्ष दोतक पाल चुआ, वल्र्ड फैडरेशन की कार्यकारी निदेशक क्रिस्टीना कैम, डब्ल्युडब्ल्युई वल्र्ड चैंपियन दलीप राणा उर्फ खली, छह बार के मिस्टर ओलंपिया विजेता इंग्लैंड के डोरियन येट्स समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की है।
Rewari News : पुलिस अधिकारियों को ई-साक्ष्य ऐप सहित विभिन्न डिजिटल उपकरणों का दिया प्रशिक्षण