Rewari News : भाकियू चढुनी ने मांगों को लेकर जिला सचिवालय पर धरना-प्रदर्शन कर की नारेबाजी

0
214
BKU Chaduni created ruckus by protesting at the District Secretariat
जिला सचिवालय के बाहर मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करते भाकियु चढुनी पदाधिकारी व किसान।
  • प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा मांगों का ज्ञापन

(Rewari News) रेवाड़ी। भारतीय किसान यूनियन चढुनी के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष समय सिंह की अगुवाई में विभिन्न मांगों को लेकर जिला सचिवालय के बाहर एक दिवसीय सांकेकित भूख हड़ताल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया।

इस मौके पर भाकियु चढुनी जिलाध्यक्ष समय सिंह ने कहा कि सरकार को अपनी हठधोिर्मता छोड़ किसानों के हितों के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच नाजुक अवस्था में बैठे राष्ट्रीय किसान नेता डल्लेवाल का अनशन तुड़वाना चाहिए। किसान नेता के साथ कुछ अनहोनी हुई तो देश का किसानक चुप नहीं बैठेगा। वह सब एकजुट होकर दिल्ली को चारों ओर से घरने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि कृषि विपणन नीति के नए मसौदे में मंडी में बाहर निजी स्थान को भी मंडी मानने की शर्त गलत है। इससे किसान को सीधा नुकसान होगा। दूसरा इससे राजस्व का भी नुकसान होगा। जिससे गांव की सडक़ें व विकास होता है. इस कानून से देश ेमं बेरोजगारी बढ़ेगी। यह नीति तीन कानूनों का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें  : Rewari News : 152 विद्यार्थियों ने दी जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रश्नोतरी परीक्षा