Rewari News : भाजपाइयों ने लड्डु बांटकर मनाई दिल्ली फतह की खुशी

0
234
BJP workers celebrated Delhi victory by distributing laddus
भाजपा की दिल्ली जीत पर लड्डु बांटकर खुशी मनाते भाजपाई व अन्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत दर्ज किए जाने पर भाजपाइयों का खुशियां मनाने का क्रम लगातार जारी है। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रत्नेश बंसल व नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष दीपक पलावासिया ने लड्डू बाट कर खुशी मनाई।

इस मौके पर बंसल ने बताया कि दिल्ली की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की जीत है और आने वाले 5 सालों में दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा। इस अवसर पर वैश्य सम्मेलन के अध्यक्ष बृजलाल गोयल, अग्रवाल सभा के प्रधान रिपु दमन गुप्ता, सभा के उप प्रधान राकेश गुप्ता एडवोकेट, मान सिंह गुप्ता एडवोकेट, सतेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ पवन गोयल, मुकेश कुमार, अमित गुप्ता, रतन लाल, जितेन्द्र जिंदल, केएलपी कॉलेज एल्युमिनियाई प्रधान राकेश गर्ग आदि उपस्थित थे।

Rewari News : टास्क या इन्वेस्टमेंट फ्राड से रहे सावधान : डा. मयंक गुप्ता