Rewari News : भाजपा रेवाड़ी मंडल की बैठक में बूथ जीता चुनाव जीता नीति का आह्वान

0
146
BJP won booth in Rewari Mandal meeting, won election, called for policy
भाजपा रेवाड़ी मंडल की बैठक में मौजूद पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

(Rewari News) रेवाड़ी। भाजपा रेवाड़ी मंडल की विस्तृत कार्यकारिणी की बैठक मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला की अध्यक्षता में पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान रहे एवं जिला महामंत्री एवं रेवाड़ी मंडल प्रभारी सत्यदेव यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सभी से 16 जुलाई को देश के गृहमंत्री अमित शाह मे पहुंचने की अपील

बैठक में विशेष रूप से बूथ अध्यक्षों का अभिवादन किया गया। बूथ जीता चुनाव जीता की नीति का आह्वान किया एवं कार्यकर्ताओं से सरकार के कामों की व पार्टी के विस्तार के लिए भी विचार लिए गए। कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार खुल कर रखें। जिला अध्यक्ष ने आगामी 16 जुलाई को देश के गृहमंत्री अमित शाह के महेंद्रगढ़ आगमन का भी सभी कार्यकर्ताओं को न्योता दिया व अधिक से अधिक संख्या में महेंद्रगढ़ पहुंचने का आह्वान किया। सभी कार्यकर्ताओं ने मोहनलाल बडोली के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर खुशी जताई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, नितेश अग्रवाल, अशोक मुदगिल, डीएम यादव, रोहतास वाल्मीकि, कृपा जैमिनी, दीपा भारद्वाज, चांदनी चांदना, सुमन लता, कैलाश चंद जांगिड़, दीपेश भार्गव, राजीव आहूजा, प्रेम राज, नीलांबरदत जैमिनी, संजय चौहान, गिरीश सिंगला, रोशन लाल, नंदलाल ढींगरा, रिंकू सैनी, सरोज सिक्का, एडवोकेट राजेश सैनी, जगमोहन अग्रवाल, नितिन गुप्ता, दीपिका गुप्ता, दिव्या सैनी, श्वेता आहूजा, मीनू ग्रोवर समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।