Rewari News : ढोल-बाजे पर भाजपा समर्थकों ने मनाया जश्न

0
115
BJP supporters celebrated with drums and musical instruments
गांव कढू भवानीपुरा में भाजपा की जीत पर जश्र मनाते हुए ग्रामीण।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला के गांव कढू भवानी पुरा में भाजपा प्रत्याशी डाण् कृष्ण कुमार की जीत पर ढोल.बाजे पर जश्न मनाया गया। भाजपा समर्थकों ने लड्डू बांट कर व ढोल पर नृत्य कर जश्न मनाया। भाजपा समर्थकों ने कहा कि भाजपा के राज में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों ने भाजपा प्रत्याशी डाण् कृष्ण को भारी लीड दिलाई है। उन्हें बेहद खुशी है कि भाजपा की जीत से क्षेत्र में विकास कार्य ऐसे ही आगे होते रहेंगे। इस मौके पर अभय सिंह सोनीए लाला दुकानदारए पंच देशराज सोनीए बालकिशनए उमेद सिंहए श्रीचन्द सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : राम-भरत मिलाप से भाव-विभोर हुए दर्शक