Rewari News : भाजपा नेता ने नूरपुर व राजावास में डोर टू डोर किया जनसंपर्क

0
196
BJP leader did door to door public relations in Noorpur and Rajawas
भाजपा नेता को मांगपत्र सौंपते ग्रामीण।

(Rewari News) रेवाड़ी। भाजपा नेता डा. सतीश खोला ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत शनिवार को गांव नूरपुर व राजावास में टीम के साथ डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। गांव की सरपंच संगीता शर्मा ने ग्रामवासियों के साथ उनका स्वागत किया।

पेंशनरों ने गांव में ही पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर सीएम के नाम सौंपा मांगपत्र

ग्रामवासियों ने सरपंचों को विकास कार्यों में ज्यादा भागीदारी देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार भी व्यक्त किया तथा उपस्थित 27 ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी उम्र 75 वर्ष से ज्यादा है तथा कुछ इसमें विकलांग है, कुछ निराश्रित है, कुछ विधवाएं भी हैं, हमें पेंशन लेने के लिए चार से पांच किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इसलिए हमारी पेंशन किसी भी माध्यम से हमारे गांव में ही दिलाई जाए। डा. सतीश खोला ने कहा कि सरकार ग्रामवासियों की मांग पर जरूर और जल्द कार्यवाही करेगी। इस मौके पर दर्जनों समस्याओं का समाधान करवाया। कार्यक्रम में बिशन सिंह, होशियार, शोभा चंद, महावीर, रोहतास, बलबीर, दीपिका पंच, अनिल पंच, दिनेश, धर्मबीर, इन्द्रो, नीलम, ललिता, दयावती, मंजू, तेज सिंह, माया समेत दर्जनों लोग मोजूद रहे।