• देश के अन्न भंडार में हरियाणा का 33 प्रतिशत योगदान फिर भी नहीं मिलती एमएसपी
  • हरियाणा से मिलने वाली 7 फीसदी जीएसटी का सिर्फ  1 फीसदी वापिस देती है केंद्र सरकार

(Rewari News ) रेवाड़ी। कांग्रेस नेता महावीर मसानी ने कहा कि बीजेपी हरियाणा व हरियाणवी विरोधी मानसिकता से ग्रस्त है। इसीलिए बीजेपी के प्रदेश व केंद्र सरकार हर मोर्च पर हरियाणा के साथ अन्याय कर रही है। केंद्रीय बजट में भी बीजेपी ने हरियाणा के साथ सौतेला बर्ताव किया। केंद्र सरकार हरियाणा से कुल 7.10 प्रतिशत जीएसटी इक_ा करती है, लेकिन बदले में केवल 1 प्रतिशत हिस्सा ही हरियाणा को वापिस दिया जाता है। यानी केंद्र सरकार हरियाणा से 7 रुपया लेकर उसे केवल 1 रुपया वापस दे रही है। केंद्र से किसी भी राज्य को मिलने वाली यह सबसे कम राशि है। यह बेहद शर्मनाक है कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद प्रदेश से इस हद तक भेदभाव किया जा रहा है।

महावीर मसानी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार से हरियाणा को कोई नयी परियोजना मिलना तो दूर, यूपीए सरकार के समय हरियाणा के लिये मंजूर बड़ी परियोजनाओं को एक-एक करके दूसरे प्रदेशों में भेज दिया गया। खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी ने फिर भी खेलो इंडिया के 3074 करोड़ रुपये के बजट में सिर्फ  96 करोड़ ही हरियाणा को दिया और गुजरात को 606 करोड़ रुपये दिए गए। जबकि ओलंपिक से लेकर तमाम खेलों में भारत को मिले कुल पदक में हरियाणा के खिलाडय़िों की हिस्सेदारी लगभग आधी होती है।
उन्होंने कहा कि देश की आबादी में हरियाणा की हिस्सेदारी सिर्फ 2.1 प्रतिशत है और देश के कुल क्षेत्रफल का सिर्फ 1.34 प्रतिशत हरियाणा है। फिर भी हरियाणा से केंद्र सरकार 7 प्रतिशत जीएसटी की हिस्सेदारी ले रही है। देश के अन्न भंडार में 33 प्रतिशत योगदान हरियाणा के किसानों का है, उसके बावजूद उन्हें एमएसपी नहीं मिलती। देश की आम्र्ड फोर्सेस में 11 प्रतिशत मैन पावर हरियाणा से आती है, लेकिन बीजेपी अग्निवीर जैसी योजनाओं के जरिए उसे खत्म करने में लगी है। लेकिन बीजेपी हरियाणा के साथ जो भेदभाव कर रही है, हरियाणवी जनता विधानसभा चुनाव में इसका बदला लेगी और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेगी।

 

यह भी पढ़ें: Rewari News : विभागों द्वारा आपसी तालमेल से किया जा रहा समस्याओं का समाधान