(Rewari News) रेवाड़ी। विधायक आर्दश ग्राम योजना के तहत रेवाडी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने गांव रामगढ में अंबेडकर भवन का शिलान्यास किया तथा गांव लिसाना में सामुदायिक भवन की चार दिवारी का उद्घाटन किया।इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
इस दौरान विधायक के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। विधायक चिरंजीव राव ने कहा आज हरियाणा की जनता भाजपा से पिछले 10 सालों का हिसाब मांग रही है।
लेकिन भाजपा के पास केवल झूठ के पुलिदों के अलावा कुछ भी नहीं है। श्री राव ने कहा सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार यह बताए कि विकास का मतलब शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, नौकरियां व निवेश होता है। भाजपा ने 10 साल के कार्यकाल में कोई कदम उठाया क्या। भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया है।
आज देश की सीमाओं पर आए दिन आतंकवादी हमले हो रहे हैं, जिसमें हमारे जवान शहीद हो रहे हैं क्योंकि भाजपा सरकार द्वारा सेना में भर्ती ही नही की जा रही है। जिससे हमारी सेना में जवानों की नफरी कम होती जा रही है।
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कर्मचारी विरोधी भाजपा सरकार के राज में कर्मचारी धरने पर बैठे रहते हैं। कंप्यूटर ऑपरेटर हों, डाक्टर हों या फिर आशा वर्कर हों। लेकिन सरकार की कान पर कोई जूं नही रेंगती। रेवाडी नागरिक अस्पताल कि बिल्डिंग जर्जर हो गई है।
2013 में मेरे पिता कैप्टन अजय यादव ने अस्पताल की नई बिल्डिंग बनवाई थी लेकिन उसकी देखरेख नहीं की जा रही है। बिल्डिंग की चैथी मंजिल पर तो सीमेंट झडकर गिर रही है और सरिया दिखने लगा है। उन्होनें कहा भाजपा सरकार से क्या उम्मीद की जाए। नई परियोजनाएं तो दूर की बात है इनसे हमारे द्वारा करवाए गए कार्यों की मरम्मत तक नही हो पा रही है।