Rewari News : पिछले दस सालों में भाजपा के पास गिनवाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं : कैप्टन अजय

0
256
BJP has no achievements to count in the last ten years: Captain Ajay
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव व विधायक चिरंजीव राव का गदा भेंट कर स्वागत करते जिला पार्षद व अन्य समर्थक।

(Rewari News) रेवाड़ी।  जिला पार्षद मनीराम यादव की ओर से विधायक चिरंजीव राव के समर्थन को लेकर कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव व विधायक चिरंजीव राव विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर कैप्टन अजय सिंह यादव ने समर्थकों में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता किसी भी नेता की रीढ होते हैं और आप लोगों के साथ की वजह से ही मैंने विधायक बनने का छक्का लगाया है। मैं चाहता हूं कि आप इसी तरह से चिरंजीव राव का भी साथ दें। जिस तरह से मैंने आप लोगों की सेवा की है, उसी तरह चिरंजीव राव भी आपकी सेवा करेगा। कैप्टन अजय सिंह ने सभी से अपील भी की आने वाली 5 अक्टूबर को हाथ के सामने वाला बटन दबाकर चिरंजीव राव को भारी बहुमत से जिताएं।

विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि जिस तरह चारों तरफ  लोगों का भरपूर प्यार और आर्शीवाद मिल रहा है, उससे साफ  पता चलता है कि माहौल कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है। इस बार कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस सरकार बनने पर रेवाडी के रूके हुए सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा। पिछली बार भाजपा ने 75 पारा का नारा देकर लोगों को गुमराह किया था, लेकिन इस बार तो सरकार बनाने का भी दावा नहीं कर रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि भाजपा की हालत कितनी खराब हो गई है। पिछले 10 साल में रेवाडी में तो कोई बडी परियोजना आई ही नही बल्कि प्रदेश में भी कोई विकास कार्य नही किए। पिछले 10 सालों में गिनवाने के लिए भाजपा के पास कोई भी उपलब्धि नही है। वहीं टिकटों के चक्कर में भाजपा की कलह खुलकर सामने आ गई है। जिला पार्षद मनीराम यादव ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और चिरंजीव राव को भारी मतों से जीताने की अपील की।

 

यह भी पढ़ें : Rewari News :यूरोप व अमेरिका जैसे देशों में भी हिंदुत्व के प्रति लोगों में बढ़ा आकर्षण : जोशी