Rewari News : भाजपा ने बेरोजगारी, अपराध, नशाखोरी व बदहाली में बनाया नंबर वन : चिरंजीव राव

0
170
BJP has become number one in unemployment, drug addiction and poverty: Chiranjeev Rao
कटला बाजार में आयोजित जनसभा के दौरान मौजूद कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव अन्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी से कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव आज अपनी पदयात्रा के दौरान रेवाड़ी के कटला बाजार पहुंचे। यहां पर उन्होंने लोगों से जनसंपर्क करते हुए लोगों की समस्याएं भी सुनी।

रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने पदयात्रा के दौरान कटला बाजार में की जनसभा

इस मौके पर चिरंजीव राव ने कहा कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में दक्षिण हरियाणा को रेवाड़ी-रोहतक रेलवे लाइन और एनएच-71 जैसी कई सौगातें मिली थीं। कांग्रेस ने केंद्रीय विश्वविद्याल महेंद्रगढ़, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर और सैनिक स्कूल जैसे संस्थान स्थापित कर दक्षिण हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए थे। हमारी सरकार के दौरान ही यहां डिफेंस यूनिवर्सिटी को भी मंजूरी मिल गई थी। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही डिफेंस यूनिवर्सिटी की परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया। साथ ही इस सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र व इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार को भी पलीता लगा दिया। बीजेपी ने वोट लेकर अहीरवाल समेत पूरे हरियाणा के साथ धोखा किया है। इसीलिए 2014 तक जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार देने, खेल-खिलाडिय़ों और कल्याणकारी योजनाओं में देश का नंबर वन राज्य था, उसे बीजेपी ने बेरोजगारी, अपराध, नशे और बदहाली में नंबर वन बना दिया है। इस सरकार ने पक्की नौकरियों को खत्म करके कौशल निगम की ऐसी शोषणकारी नीति लागू कर दी, जिसमें ना युवाओं के लिए कोई पक्की नौकरी है, ना कोई पद है, ना पदोन्नती है, ना मेरीट, पारदर्शिता और आरक्षण है। ऐसी नीतियों के जरिए बीजेपी द्वारा एससी और ओबीसी का आरक्षण खत्म किया जा रहा है।

विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्रत्येक बुजुर्ग को 6000 पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम दी जाएगी। लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। बेरोजगारी पर नकेल कसते हुए खाली पड़े 2 लाख पदों पर योग्यता अनुसार मेरिट के आधार पर भर्तियां करेगी। गरीब, एससी और ओबीसी परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट देने और उस पर दो कमरे का मकान बनाकर देने की योजना फिर शुरू की जाएगी। साथ ही पिछड़ी वर्ग को आरक्षण का पूर्ण लाभ देने के लिए क्रीमी लेयर की लिमिट को 8 से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा।