Rewari News : भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में कराया समान विकास : लक्ष्मण

0
82
BJP government has ensured equal development in the entire state: Laxman
विकास कार्यों का उद्घाटन करते कोसली विधायक लक्ष्मण यादव।

(Rewari News) रेवाड़ी। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शुक्रवार को कोसली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में करोड़ों की लागत से निर्मित विकास कार्यों का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। इस दौरान सभी गांवों में मुख्य अतिथि कोसली विधायक का जोरदार स्वागत किया गया।

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने क्षेत्र के गांव बहाला में बहाला से सिहोर लिंक रास्ते का शिलान्यास कार्य (लागत 52.93 लाख) शमशान घाट में टीन शैड व चारदिवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 11.50 लाख), एयरटेल स्कूल वाली गली निर्माण कार्य का उद्घाटन कार्य (लागत 11.00 लाख), मेन रास्ते से सज्जन मास्टर के मकान तक गली निर्माण कार्य का उद्घाटन कार्य (लागत 5.00 लाख), मेन रास्ते से शीशराम व मेन रोड़ से मुकेश पण्डित के मकान तक रास्ता निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 5.00 लाख), जोहड़ छटाई कार्यों का उद्घाटन कार्य (लागत 4.50लाख), ओपन जिम निर्माण कार्य का उद्घाटन एवं गांव बिसोहा में महेन्द्र के मकान से हरि सिंह के मकान तक रास्ता निर्माण का उदघाटन कार्य (लागत 10.00), पार्क में टै्रक निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 7.00 लाख), रामू के मकान से अनिल पण्डित के मकान तक व कारोली पीडब्ल्यूडी रोड़ से सूरजभान के मकान तक रास्ता निर्माण व स्कूल वाला रास्ता निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 7.50 लाख), शहीदी पार्क व खेल मैदान में टीनशैड निर्माण कार्य का उद्घान (लागत 5.00 लाख), पीडब्ल्यूडी रोड़ से मनोज पंच के मकान तक रास्ता निर्माण एवं ओपन जिम निर्माण कार्य का उद्घाटन ( लागत 6.00 लाख), गांव लूला अहीर में ग्राम ज्ञान केन्द्र का उद्घाटन कार्य (लगात 29 लाख), पशु औषधालय का उद्घाटन कार्य (लागत 34 लाख), आयुष औषधालय का उद्घाटन कार्य (लागत 14 लाख), जोहड़ की चारदिवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 10 लाख), पीर बाबा वाला चौक निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 5 लाख) के अलावा गांव झाड़ौदा में झाड़ौदा से लिसान नवनिर्मित सडक़ निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 104.92 लाख), खुदानी वाले रास्ते का निर्माण एवं सौदाला में टैक निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 9.29), लाल सिंह मिस्त्री से धर्मसिंह तक रास्ता निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 2 लाख) तथा ओपन जिम के निर्माण कार्य का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित किया।

सभी गांवों में पहुंचने पर कोसली विधायक का फूलमालाओं व पगड़ी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों को संबोध्ति करते हुए कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में एक समान विकास कराकर सभी हरियाणावासियों के दिलों को जीतने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि दस वर्ष पूर्व तथा आज के हरियाणा में दिन-रात का अंतर है। आज हरियाणा में सडक़ों का जाल बिछाने के साथ-साथ लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

आज घर बैठे लोगों के कार्य हो रहे हैं। लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। भाजपा सरकार ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करने का कार्य किया है। बिना खर्ची-पर्ची के योग्य युवाओं को प्रतिभा के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने दावा किया कि विकास के बूते ही भाजपा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी।
इस अवसर पर नाहड़ ब्लॉक समिति चैयरमेन दुष्यंत यादव, बहाला सरपंच प्रतिनिधि सतपाल, नाहड़ मण्डल अध्यक्ष प्रदीप यादव, रामौतार यादव, सरपंच साधु यादव, मांगेराम बहाला, सरपंच बिसोहा राधेश्याम, सरपंच लूला अहीर सुमन देवी, सरपंच झाड़ौदा इन्द्रजीत, ब्लोक समिति सदस्य बिरेन्द्र यादव, सदस्य मधु बाला, रणवीर कोहारड़, रामेश्वर बिसोहा, जसवंत शास्त्री, जयपाल मास्टर, एसडीओ विकास, जेई अनिल कुमार, विजय कुमार, हंसपाल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।