(Rewari News) रेवाड़ी। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने रेवाड़ी के धारूहेडा की गोयल कॉलोनी, द्वारकाधीश सोसाईटी व सैक्टर आदि स्थानों पर लोगों से जनसम्पर्क किया और आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपने पुत्र चिरंजीव राव को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीताने की अपील की।
पूर्व मंत्री ने कांग्रेस विधायक पुत्र के समर्थन में धारुहेड़ा क्षेत्र में की अनेक जनसभाएं
इस अवसर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 12 सरकारी यूनिवर्सिटी, 6 केंद्रीय विद्यालय, 1 सैनिक स्कूल, आईआईएम, आईआईटी, ट्रिपल आईटी समेत अनगिनत राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान आए। हमारी सरकार के दौरान 250 किलोमीटर रेलवे लाइन, 81 किलोमीटर मेट्रो लाइन, 4 पावर प्लांट, 1 न्यूक्लियर प्लांट, 6 आईएमटी, 6 मेडिकल कॉलेज, 1 मेडिकल यूनिवर्सिटी, एम्स, कैंसर इंस्टीट्यूट, केंद्रीय विद्यालय प्रदेश में स्थापित हुए। दुनिया की बड़ी कंपनियां व उद्योग कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही हरियाणा में आए। दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकाल में ना एक इंच मेट्रो आगे बढ़ा, ना कोई नई रेलवे लाइन बिछी, ना कोई मेडिकल कॉलेज स्थापित हुआ, ना कोई बड़ी यूनिवर्सिटी बनी, ना कोई पावर प्लांट लगाए ना कोई बड़ा उद्योग स्थापित हुए और ना ही बड़ा निवेश हरियाणा में आया। हर मोर्चे पर मौजूदा सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई। बीजेपी के बनाए परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी जैसे पोर्टलों में 90 से 95 प्रतिशत तक खामियां पाई गईं। इन पीपीपी व फैमिली आईडी जैसी योजनाओं जरिए सैंकड़ों करोड़ रूपये के घोटाले को अंजाम दिया गया और जनता को बेवजह परेशान किया गया। इसीलिए प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर ऐसे गैर जरूरी व जनविरोधी पोर्टलों को बंद किया जाएगा। कांग्रेस डिजिटलाइजेशन का इस्तेमाल जनता को सहुलियत देने के करेगीए ना कि बीजेपी की तरह लोगों को परेशान करने के लिए नहीं। बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर भी अहीरवाल समेत पूरे देश के साथ धोखा किया है। रेवाडी में एक काम भी भाजपा गिनवा कर दिखा दे। भाजपा से मेरे द्वारा किए गए कार्यों की मरम्मत तक नही हुई।
यह भी पढ़ें: Rewari News : एडवोकेट मिंदरजीत यादव काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा की ऑवरऑल कमेटी के चैयरमेन बने