Rewari News : रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव आज करेंगे नामांकन

0
383
BJP candidate from Rewari Laxman Singh Yadav will file nomination today
लक्ष्मण सिंह यादव

(Rewari News) रेवाड़ी।  रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव कल सोमवार 9 सितंबर को अपने हजारों कार्यकर्ताओं व समथकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह अपना आशीर्वाद प्रदान करने के लिए विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।चुनाव प्रचार समिति के संयोजक पूर्व जिला पार्षद अमित यादव ने बताया कि प्रात: नौ बजे बाईपास स्थित जिला भाजपा कार्यालय से ढोल-नगाड़ों व डीजे की धुन पर नाचते-गाते हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक अभय सिंह चौक, धारुहेड़ा चौक, झज्जर चौक, घंटेश्वर मंदिर, अग्रसेन चौक तथा अनाज मंडी होते जिला सचिवालय पहुंचेंगे। यहां रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस नामांकन रैली में भाजपा जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली सहित जिले के तमाम पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता पहुंचकर अपना आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी को प्रदान करेंगे।