- अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई छह मोटरसाइकिलें बरामद
(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए थाना शहर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव गंजी खेली हाल किरायेदार नजदीक राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर-3 रेवाड़ी निवासी रविन उर्फ रवि उर्फ ललन व निक्की के रूप में हुई है।
आरोपियों से बाइक के कागजात मांगने पर वह कोई भी कागज पेश नहीं कर पाए
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग जगहों से चोरी की गई 6 बाइक बरामद की है। जांचकर्ता ने बताया कि गत 22 दिसम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी की माल गोदाम के पास बिना नंबर की बाइक के साथ दो युवक संदिग्ध हालात में खड़े हुए हैं। दोनों किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के बाद तुरन्त रेडिग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान रविन उर्फ रवि उर्फ ललन व निक्की निवासी गांव गंजी खेली जिला भरतपुर राजस्थान हाल किरायेदार नजदीक राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर-3 रेवाड़ी के रूप में हुई। आरोपियों से बाइक के कागजात मांगने पर वह कोई भी कागज पेश नहीं कर पाए।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह बाइक उन्होंने गत 13 नवंबर की रात सेक्टर-3 से चोरी की थी। वह माल गोदाम के पास भी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। पूछताछ में आरोपियों ने माडल टाउन थाना क्षेत्र से 2, जीआरपी रेवाड़ी क्षेत्र से एक, शहर रेवाड़ी क्षेत्र से एक व जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल से 2 बाइक चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में चोरी का मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग जगहों से चोरी की गई 6 बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
Rewari News : जिला में 25 को बाल भवन में मनाया जाएगा जिला स्तरीय ‘सुशासन दिवस’ : एडीसी