Rewari News : दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन झपटी

0
175
Bike riding miscreants snatched chain from woman's neck in broad daylight

(Rewari News) रेवाड़ी। शहर की अति व्यस्तम पंजाबी मार्केट में दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाश एक महिला के गले से चेन तोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार जिले के गांव भाड़ावास निवासी मंजू ने बताया कि वह दोपहर के समय शहर की पंजाबी मार्केट में खरीददारी करने आई थीं।

शॉपिंग करने के बाद जब वह मार्केट से बाहर निकल रही थी तो एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने पीछे से आकर उनके गले पर झपट्टा मारा तथा गले में पहली सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गए। उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन बदमाश कुछ ही समय में आंखों से ओझल हो गए।

महिला ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद गोकल गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंजू की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी