Rewari News: आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से जागरूक कर रही भजन पार्टियां

0
136
bhajan-parties-are-making-the-common-people-aware-of-the-welfare-schemes-and-policies-of-the-government
विशेष प्रचार अभियान के तहत लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते कलाकार।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार के सफलतम साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप बराड़ के निर्देशानुसार विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। महीने भर चलने वाला यह अभियान सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में व डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान रेवाड़ी जिला के गांवों और शहरों के वार्डों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

विभागीय व सूचीबद्ध पार्टी आमजन को सरकार की योजनाओं व नीतियों से कर रही है जागरूक

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी ने गुरूवार को एलबीपी दीपक कुमार के नेतृत्व में खंड बावल के गांव मोहनपुर तथा सूचीबद्ध भजन पार्टी संदीप कुमार एंड पार्टी, हरिशचंद्र एंड पार्टी, श्यामलाल एंड पार्टी, देशराज एंड पार्टी व राज सिंह एंड पार्टी ने क्रमश: रेवाड़ी खंड के गांव नया गांव, नाहड़ खंड के गांव बिसोहा, जाटूसाना खंड के गांव कन्हौरा, डहीना खंड के गांव राजियाकी तथा धारूहेड़ा खंड के गांव नंदरामपपुरबास में पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया। भजन पार्टी द्वारा हरियाणवी लोक शैली में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत कराया गया।

डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि जिलाभर में विशेष प्रचार अभियान में विभागीय नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए दस्तक दे रही हैं। भजन पार्टियां अपनी गीत व संगीतमयी मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान को उद्देश्य आमजन को सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं बारे लोक गायन शैली के माध्यम से जागरूक करना है। प्रचार अभियान के लिए प्रचार टीम की ड्यूटी लगाई गई है जो जिले के समूचे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में प्रचार कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं

 यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा