Rewari News : भजन मंडलियों ने लोक गीतों के जरिए बताई केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं

0
150
Bhajan groups told the schemes of central and state government through folk songs.
सरकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देते कलाकार।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी ने शनिवार को एलबीपी दीपक कुमार के नेतृत्व में खंड बावल के गांव धारन तथा सूचीबद्ध भजन पार्टी संदीप कुमार एंड पार्टी, हरिशचंद्र एंड पार्टी, श्यामलाल एंड पार्टी, देशराज एंड पार्टी व राज सिंह एंड पार्टी ने क्रमश: रेवाड़ी खंड के गांव गंगायचा जाट, नाहड़ खंड के गांव नाहड़, जाटूसाना खंड के गांव पाल्हावासा, डहीना खंड के गांव धामलावास तथा धारूहेड़ा खंड के गांव निखरी में पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया। भजन पार्टी द्वारा हरियाणवी लोक शैली में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत कराया गया।

इस मौके पर लीडर भजन पार्टी दीपक कुमार ने बताया कि सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया गया है। अब 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद पात्र व्यक्ति को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता अपने आप मिलना शुरू हो जाता है। अब लोगों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत घर बैठे ही पेंशन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी तरह दिव्यांग पेंशन योजना को भी परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया गया है। इससे दिव्यांग प्रमाण-पत्र तथा यूनीक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड बनते ही पात्र व्यक्ति को दिव्यांग पेंशन अपने आप मिलने लगती है। उन्होंने बताया कि वद्धावस्था सम्मान भत्ता राशि, विधवा पेंशन, लाडली पेंशन योजना के लाभार्थियों की पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बौना भत्ता राशि और किन्नर भत्ता राशि गत 1 अप्रैल 2024 से 3 हजार रुपए मासिक की गई है।