Rewari News : सेवा स्तंभ के प्रधान बने भगत सिंह सांभरिया

0
199
Bhagat Singh Sambhariya becomes head of Seva Pillar
सेवा स्तंभ के चुने गए पदाधिकारियों का स्वागत करते गणमान्य लोग।

(Rewari News) रेवाड़ी। सेवा स्तंभ के जिला कार्यालय डॉ बीआर अंबेडकर पार्क एवं लाइब्रेरी में सेवा स्तंभ जिला इकाई के चुनाव करवाए गए। जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर महेश दत्त, बहादुर सिंह एवं सहयोगी के तौर पर एडवोकेट राजकुमार जलवा व एडवोकेट कुसुम लता उपस्थित रहे।

आज के चुनाव वोटिंग से प्रधान पद के लिए भगत सिंह सांभरिया दो वोटों से एवं रामनिवास गोठवाल कैशियर तेरह वोटों से विजयी रहे। महासचिव के पद पर काशीराम खिंची को सर्वसम्मति से चुन लिया गया। महिला विंग से सर्वसम्मति से मोनिका मेहरा को प्रधान एवं एडवोकेट कुसुमलता को महासचिव चुना गया। शेष कार्यकारिणी का विस्तार बाद में किया जाएगा। इस अवसर पर काफी संख्या में संगठन से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Rewari News : मूसेपुर व नैनसुखपुरा नशा मुक्त गांव घोषित