Rewari News : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्क फ्रॉम होम के नाम पर हो रही ठगी से रहें सावधान : राजपुरोहित

0
118
Beware of fraud being done in the name of work from home on social media platforms Rajpurohit
एसपी गौरव राजपुरोहित।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने साइबर फ्रॉड से बचने के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जिला पुलिस की ओर से विशेष एडवाइजरी जारी कर लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज के युग में युवा शॉर्टकट तरीकों से पैसा कमाने के चक्कर में रहते हैं, इसीलिए वे साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर अपराधी युवाओं को इंस्टाग्राम या किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्क फ्रॉम होम वाली जॉब के नाम पर घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं।

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी संदेश लिंक पर क्लिक न करें और न ही अपनी बैंक संबंधी डिटेल्स किसी अन्य व्यक्ति के साथ सांझा करें

इसलिए इस तरह के फर्जी लिंक से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि गलती से भी आपने फर्जी लिंक को क्लिक कर दिया तो आपको लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ सकता है तथा अपनी जिंदगी की बहुमूल्य पूंजी से हाथ धोना पड़ सकता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर अपराधी आपको फर्जी लिंक भेज कर पहले टास्क पूरा करने के नाम पर कुछ पैसे आपके अकाउंट में डालते हैं और फिर जब आप इन्वेस्टमेंट के नाम पर ज्यादा पैसा लगा देते तो साइबर अपराधी आपको इंस्टाग्राम से ब्लॉक कर देते हैं। इस तरह से आप साइबर धोखाधड़ी की शिकार हो जाते हो। इसलिए साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी संदेश लिंक पर क्लिक न करें और न ही अपनी बैंक संबंधी डिटेल्स किसी अन्य व्यक्ति के साथ सांझा करें।

एसपी ने कहा है कि साइबर अपराधी लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन पैसा कमाने का झांसा देते हैं तथा नौकरी के नाम पर बड़ा मुनाफा कमाने का लालच देते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ यदि साइबर धोखाधड़ी हो जाती तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

Rewari News : शीघ्र दूर होंगी एम्स रेवाड़ी की सभी बाधाएं