Rewari News : ग्राम पंचायतों से बेहतर तालमेल बैठा विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करना करें सुनिश्चित

0
50
Better coordination with Gram Panchayats and ensure completion of development works within stipulated time period.
पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते कोसली विधायक लक्ष्मण यादव।

(Rewari News) रेवाड़ी। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि ग्रामीण विकास को लेकर सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। सरकार ने सरपंचों व ग्राम पंचायतों की शक्तियां बढ़ाकर उन्हें नायाब तोहफा दिया है। पंचायत विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायतों से बेहतर तालमेल बैठाकर विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। विकास को लेकर सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी।
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव गुरुवार को पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोसली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पंचायत अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली तथा आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों को लेकर योजनाओं की जानकारी भी ली।

कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने रेस्ट हाउस में पंचायत विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

बैठक को संबोधित करते हुए कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने हाल ही में सरपंचों तथा ग्राम पंचायतों की ताकत को बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ा है, इसलिए विकास को लेकर पंचायत विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका बन जाती है।

उन्होंने कहा कि विकास को लेकर सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। इसलिए पंचायत विभाग के अधिकारी ग्राम सरपंचों के साथ बेहतर तालमेल बैठाकर विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्राम सरपंच को गांवों में 21 लाख रुपये तक के विकास कार्य कराने का ऐलान किया है। इसलिए पंचायत विभाग सरपंच व ग्राम पंचायत के साथ सहमति बैठाकर गांव के विकास कार्यों को पूरा करान का कार्य करे।

कोसली विधायक ने बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधरोपण कर ग्रीन बैल्ट को बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि गांवों में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था हो। गांव में जलभराव न हो, ऐसी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने प्रदेश के विकास को नई दिशा देने में दिन-रात एक कर दिए हैं।

इस मौके पर डीडीपीओ नरेंदर सारवान, एसडीओ हरीश चौहान, एसडीओ जगबीर सिंह, एसडीओ विकास कुमार, बीडीपीओ अंकित चौहान सहित काफी संख्या में जेई व ग्राम सचिव मौजूद रहे।