- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित बैटक में माननीय सीजेएम अमित वर्मा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी की ओर से जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ प्री अरेस्ट यानी गिरफ्तारी पूर्व कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने बारे मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी एवं सचिव अमित वर्मा ने सभी स्टेशन हाउस ऑफिसर को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तार करने से पूर्व उनके अधिकारों के बारे में उनको बताएं तथा उनको कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जो की हर किसी का अधिकार है।
बैठक में सीजेएम अमित वर्मा ने हिट एंड रन मामलों के बारे में भी सभी एसएचओ को भी निर्देश दिए कि वो मुकदमों को क्लेम इंक्वायरी अधिकारी तक समय पर भिजवाए।
मीटिंग में डीएसपी विनोद शंकर भी उपस्थित थे। जिन्होंने बैठक में सभी को गिरफ्तारी पूर्व कानूनी जानकारी के बारे निर्देश दिए तथा इस की अनुपालना पर जोर दिया। उन्होंने क्लेम इंक्वारी अधिकारी होने के नाते सभी को हिट एंड रन मामलों को गंभीरता से लेने को कहा।बैठक में लीगल एट डिफेंस काउंसिल हरीश शर्मा भी मौजूद रहे। जिन्होंने बताया कि लीगल एट डिफेंस काउंसिल सभी पुलिस स्टेशंस में रेगुलर विजिट करके जरूरतमंद लोगों को कानूनी सहायता पहुंचाने का कार्य करते हैं तथा इसको सफल बनाने में लीगल एट डिफेंस काउंसिल की भूमिका के बारे में बताया तथा सभी को आश्वासन दिलाया की गिरफ्तारी पूर्व कानूनी सहायता में वो पूरा प्रयास करेंगे। मीटिंग में रेवाड़ी जिले से सभी थाना प्रभारी व डीएसपी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Rewari News : आम्र्स एक्ट के मामले का उद्घोषित आरोपी काबू