(Rewari News)रेवाड़ी। पूर्व मन्त्री डॉ. एमएल रंगा व बावल हल्के के प्रभारी दिनेेश यादव ठेकेदार ने बावल हलके के कांग्रेस पार्टी जागरूकता अभियान के तहत गांव कनुका व आरामनगर में जनसभाओं को संबोधित किया।

इस मौके पर दिनेश यादव ने लोकसभा चुनाव में बढ-चढकर हिस्सा लेने के लिए बधाई देते हुए कहा कि भाजपा की बावल हलके की पिछली बार 92 हजार की लीड को मात्र 20 हजार पर समेट दिया। यदि कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी राज बब्बर को 4-5 दिन का समय और मिल जाता तो निश्चित रूप से क्षेत्र के कार्यकर्ता कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कर देते। पूर्व मंत्री डा. रंगा ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा के प्रति बेरुखी देखी जा रही है। क्योंकि भाजपा ने बेरोजगारी, महंगाई, पेंशन स्कीम बन्द करना, योग्य बुजुर्गों की पैन्शन काटना, बीपीएल कार्ड काटना, आयुष्मान कार्ड से वंचित रखना, रोजगार प्रदान ना करना और आम लोगो की सुनवाई न करना ही आदि मुद्दे भाजपा के खिलाफ रहे। इसलिए लोगों ने कांग्रेस के प्रति अपना विश्वास जताया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर बुजुर्गों की कटी हुई पेन्शन बहाल करना, पेंशन में दोगनी बढोतरी करना, आयुष्मान कार्ड, बीबीएल कार्डो को ठीक करना, पोर्टल जैसी समस्या से निदान दिलवाना, ढाई लाख पदों को नियमित रूप सेे भर्ती करना, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना, किसानों की एमएसपी को लागू करना ये सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जाएंगे।
इस अवसर पर हनुमान पूर्व सरपंच, डब्लू सिंह पूर्व सरपंच, अनिल शर्मा, गूगन सिंह, सूमेर सिंह, रामशरण सोनी, नितेश सोनी, हवलदार बाबूलाल, रणजीत सिंह ब्लाक समिति मैम्बर आदि ने दोनों अतिथियों का फूलमाला व  पगडी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच बाबू दान सिंह,  मामराज पूर्व सरपंच, विशाल कुमार, राहुल, मनोज कुमार, नरेन्द्र सिंह, धनीराम, राजेन्द्र सिंह, भजन लाल,  राजसिंह, रोहित, मुन्नी लाल, सुबे सिंह, दलीप, भवानी सिंह, रतिराम, सुभम आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थ्ति रहे।