(Rewari News )रेवाड़ी। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता संजय शर्मा के नेतृत्व में सरकारी स्कूल सुधारो अभियान चलाकर रेवाड़ी और धारूहेड़ा के सभी वॉर्ड व गांवों में अभिभावकों को जागरूक किया गया। आम आदमी पार्टी के नेता संजय शर्मा ने इस अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के युवाओं, प्रबुद्ध लोगों और विशेषकर अभिभावकों को जागरूक करते हुए बताया कि एक साजिश के तहत सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं खत्म की गई। जिससे बच्चें कम होने लगे और सरकार इन स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा करने की बजाय 3 से 4 गांवों के स्कूलों को एक गांव में ही मिला दिया जाए। जिसके कारण गांवों में गऱीब बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों को तीन-चार किलोमीटर दूर दूसरे गांव में भेजने और वापिस लाने में असमर्थ थे। इस प्रकार सरकार द्वारा गऱीब लोगों के बच्चों से उनका शिक्षा का मौलिक अधिकार छीना जा रहा हैं।
सरकार एक तरफ़ सरकारी स्कूलों में शिक्षा सुधार के दावे करती हैं। दूसरी तरफ़ हरियाणा सरकार के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को उनके बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रत्येक बच्चे का 1125 रूपये प्रति महीना शिक्षा भत्ता भी देती हैं। इससे स्पष्ट हैं कि सरकार खुद यह कबूल करती हैं कि उनके सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा नही दी जा रही हैं। आप नेता ने कहा कि जब सभी लोगों को सरकारी स्कूलों में समान और अच्छी शिक्षा मिलने लगेगी तो हमारा देश विकसित और खुशहाल बन जाएगा। इस अभियान में धारूहेड़ा से आशीष वशिष्ठ, ऋषि, टेकचंद, प्रदीप और रेवाड़ी से अशोक कौशिक, शंकर ग्रोवर, दलीप सैनी, राजपाल सैनी, रिटायर्ड सूबेदार ईश्वर सिंह यादव, रामौतार सीकरीवाल, प्रेम सिंह प्रजापत, गोपाल चौकीदार सहित अनेक जागरूक लोगों ने सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें : Rewari News : हरियाणा पुलिस के 61 हैड कांस्टेबल बने सहायक उप निरीक्षक
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…