(Rewari News) रेवाड़ी। गत 28 दिसंबर को रेवाड़ी, बावल व कोसली में हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में विजयी हुए प्रधानों ने अपनी अपनी टीम के साथ बार कौंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के मॉनिटरिंग कमेटी चेयरमैन मिंदरजीत सिंह यादव से मुलाकात की। मिंदरजीत यादव ने तीनों विधानसभा की नव निर्वाचित टीमों को शुभकामनाएं दी।
बार ओर बैंच का चोली दामन का साथ है
उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है जो तीनों विधानसभा क्षेत्रों में इतनी मजबूत टीम बनी हैं। उन्होंने नई टीम को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बार के उत्थान के लिए आप सभी मनमुटावों को एकतरफ रख कर कार्य करें। बैंच का भी भरपूर सहयोग करें। बार ओर बैंच का चोली दामन का साथ है। इस अवसर पर उपस्थित तीनों बार ने चेयरमैन को विश्वास दिलाया कि वे सभी वकीलों के वेलफेयर के लिए पहले से भी अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगे व बैंच के सम्मान में कोई कमी नहीं रहने देंगे।
बार एसोसिएशन के सभी प्रधानों ने मिनदरजीत यादव के समक्ष अपनी टीम के माध्यम से अपनी अपनी बार एसोसिएशन की समस्याओं को उनके समक्ष रखा, जिसमें प्रमुख तौर पर बार काउंसिल द्वारा सभी बार एसोसिएशन को ग्रांट दिए जानेए जो वक़ील गुजऱ चुके हैं और जो वक़ील बीमारी से परेशान है उनको आर्थिक तौर पर मदद करना, महिला अधिवक्ताओं के लिए नये बार रूम बनाने आदि विशेष रूप से शामिल थी। चेयरमैन मिंदर जीत यादव ने सभी बार एसोसिएशन के प्रधान व उनकी टीम को आश्वस्त किया कि बार कौंसिल उनके इन विषयों को अपने जर्नल हाउस में रखकर प्रस्ताव पारित कर उनका पूर्ण रूप से सहयोग करेगी।
इस मौक़े पर रेवाड़ी बार के प्रधान विश्वामित्र यादव, बावल बार के प्रधान प्रीतम ढिल्लो, कोसली बार के प्रधान विनय यादव मुख्य तौर से उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिवक्ता राव रघुबीर सिंह पूर्व प्रधान, नितिन कौशिक पूर्व प्रधान, सुधीर यादव पूर्व प्रधान, प्रवीण कुमार पूर्व प्रधान, नितेश अग्रवाल, जयंत यादव, योगेश बोलनी, बीरेंद्र सिंह, बरमेनदर राव, संदीप लेफ्टि व बार के अनेक गणमान्य वक़ील उपस्थित रहे।