Rewari News : केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाए बैंक अधिकारी

0
124
Bank officials should speed up the implementation of ambitious schemes of central and state government
जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक लेते उपायुक्त अभिषेक मीणा।
  • जिलास्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम सुरेंद्र कुमार, एलडीएम राजीव रंजन सहित नाबार्ड व विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में बैंकों के ऋण-जमा अनुपात, केसीसी ऋण की उपलब्धि, शिक्षा ऋण, कृषि ऋण संबंधी उपलब्धियों, प्रधानमंत्री जनधन खाते, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कार्यों की प्रगति पर समीक्षा की गई। बैंक प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित अन्य महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिक तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

सभी बैंकर्स को ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री स्वरोजगार सजृन योजना, मुद्रा लोन, लखपति दीदी योजना सहित अन्य योजना संबंधित लक्ष्य को लेकर शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने को कहा गया। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजनाए जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना में वृद्धि दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

Rewari News : एनएसएस युवाओं के व्यक्तित्व निखारने में करती है मदद : अभिषेक मीणा