- क्षेत्र के प्रथम विधायक की पुण्यतिथि पर नमन कर जरुरतमंदों को वितरित किए गए गर्म वस्त्र
(Rewari News) रेवाड़ी। अहीरवाल के शैक्षणिक तथा सामाजिक विकास में इलाके के प्रथम विधायक बाबू राव मोहर सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।उक्त विचार विभिन्न वक्ताओं ने स्थानीय कालाका रोड़ स्थित कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के निवास पर क्षेत्र के प्रथम विधायक बाबू राव मोहर सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस मौके पर गौरा सिंह सोनी, फूल सिंह एसडीओ, दक्षिणी हरियाणा ग्रामीण उत्थान संस्था के संयोजक हरिन्द्र यादव, मा. धर्मवीर भूढपुर, सुबेदार सुरेश गुरावड़ा, राजेश एडवोकेट, बहादुर सिंह खोला, सतबीर यादव कंवाली समेत अनेक गणमान्य लोगों ने राव मोहर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा जरुरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र भी वितरित किए।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बाबू मोहर सिंह ने राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किए।
राव मोहर सिंह अहीरवाल क्षेत्र के शैक्षणिक क्रांति के अग्रदूत थे, इसलिए उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता
वे शैक्षणिक क्रांति के जनक रहे तथा सामाजिक बुराइयों को रोकने में सजग प्रहरी की भूमिका निभाई। इसलिए वे सदा हरियाणा तथा हर्बल के प्रेरणापुंज बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि राव मोहर सिंह अहीरवाल क्षेत्र के शैक्षणिक क्रांति के अग्रदूत थे, इसलिए उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। वे सदैव शिक्षा प्रेमियों के आदर्श एवं प्रेरणापुंज बने रहेंगें। 1903 में भूढपुर में जन्में राव मोहर सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में अहीरवाल में अलख जगाई।
अहीर कॉलेज, हाई स्कूल कंवाली, गुरू द्रोणाचार्य कॉलेज गुडग़ांव के अलावा अहीरवाल क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करवाई। अपनी खुद की जमीन पर गुडग़ांव में सहकारी बैंक की स्थापना कर सरकार को समर्पित किया। जिससे किसान, गरीब, बेसहारा वर्ग को राहत मिली। बाबू राव मोहर सिंह ने अहीरवाल क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के लिए एजुकेषन इन फस्र्ट-एजुकेषन इन मस्ट का नारा देकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
यह भी पढ़ें : Rewari News : विहिप बजरंग दल को ग्रामीण स्तर तक सशक्त बनाने की आवश्यकता पर दिया बल