(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव निमोठ में हर वर्ष की भांति धुलेंडी के अवसर पर आगामी 14 मार्च को बाबा बिशनदास मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी तथा ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से विशाल मेले का आयोजन किया जायेगा।मंदिर कमेटी तथा ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं के पुरुस्कार सुनिश्चित करने के लिए ग्राम सभा का आयोजन ग्राम सरपंच रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें बताया गया कि पंडित यादराम शर्मा व पुजारी रमेश शर्मा द्वारा सुबह 8 बजे हवन के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा। गांव के समाजसेवी रामफल द्वारा देशी घी का भंडारा किया जायेगा।
कमेटी के प्रधान पूर्व सरपंच रविन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर सत्य नारायण व सेक्रेटरी रामचन्द्र यादव ने बताया की इस मौके पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में वॉलीबाल (शूटिंग), कबड्डी (नेशनल प्रो ओपन), लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, बुजुर्ग, युवाओं तथा बच्चों की दौड़ के अलावा विभिन्न कुश्ती व कामड़े सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के लाल सिंह यादव, ओमप्रकाश यादव, मास्टर सुनील यादव, मांगेराम, सुभाष यादव, शेर सिंह यादव, अनिल पूर्व पंच, महेन्द्र शर्मा, रामचन्द्र यादव, बीर सिंह, सतबीर, कृपाल सिंह यादव, पवन शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।