Rewari News : पीपीटी प्रेजेंटेशन में आयुष व पोस्टर प्रतियोगिता में भूपेंद्र बने विजेता

0
82
Ayush became winner in PPT presentation and Bhupendra became winner in poster competition.
केएलपी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को सम्मानित अतिथि व स्टॉफ सदस्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज के बीसीए विभाग के तत्वावधान में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्या डा. कविता गुप्ता तथा भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप अहलावत ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ सेमिनार का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन की महता बताते हुए प्राचार्या ने कहा कि किसी भी विषय के बारे में विस्तार से समझाने के लिए पावरपॉइंट सबसे बेहतर तकनीक है।

कंप्यूटेशनल थिंकिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ई-कॉमर्स, ई-लर्निंग, साइबर क्राइम एंड सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, मोबाइल एंड वॉयरलैस कम्युनिकेशन जैसे अनेक ज्वलंत विषयों पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी। पीपीटी प्रेजेंटेशन में छठे सेमेस्टर के आयुष प्रथम, अंकित द्वितीय तथा धीरज तृतीय स्थान पर रहा। पोस्टर प्रतियोगिता में भूपेंद्र प्रथम, करुणा द्वितीय तथा रितिका तृतीय स्थान पर रही। हरभजन सिंह, ममता रानी तथा अंजू यादव ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

महाविद्यालय प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष ऊषा रस्तोगी ने बीसीए विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश सिंहल, डा. दिनेश शर्मा, डॉण् ऋचा शर्मा, डा. नरेश दुग्गल, राजकुमार, सूरज, मुकुट अग्रवाल, कल्याणी राजपूत सहित विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Rewari News : बाल विवाह व पोक्सो एक्ट की दी विस्तृत जानकारी