Rewari News : गरीब व आवासहीन परिवारों की पहचान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वे शुरू

0
108
Rewari News Awas Plus 2.0 survey started under Pradhan Mantri Awas Yojana - Gramin to identify poor and homeless families
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री का संदेश भी सुना

(Rewari News) रेवाड़ी। भारत सरकार व हरियाणा सरकार की संयुक्त पहल से जिला में गरीब व आवासहीन परिवारों की पहचान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वे शुरू कर दिया गया है। अब कोई भी परिवार प्रदेश में आवासहीन नहीं होगा, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही।

डीसी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का संदेश सुना और योजना के मद्देनजर प्रभावी ढंग से कदम उठाने का आश्वासन दिया

डीसी गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जारी की गई पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता की पहली किश्त जारी कार्यक्रम से जुडऩे उपरांत सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। डीसी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का संदेश सुना और योजना के मद्देनजर प्रभावी ढंग से कदम उठाने का आश्वासन दिया।

सर्वे करने के लिए आवास प्लस ऐप तथा चेहरे की पहचान के लिए आधार फेस आरडी ऐप दो ऐप उपलब्ध हैं

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सरकार की सकारात्मक सोच के फलीभूत अब पूरी हो रही है हर आस और मिल रहा है लाभार्थियों को पक्का आवास। उन्होंने कहा कि जिला में अब कोई भी परिवार आवासहीन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी आवासहीन ग्रामीण परिवार अपने मोबाइल से स्वयं कुछ प्रक्रिया को पूरी करके अपने घर का सर्वे कर सकता है और सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकता है। सर्वे करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को अपने मोबाइल में दो जरूरी ऐप डाउनलोड करनी होंगी। सर्वे करने के लिए आवास प्लस ऐप तथा चेहरे की पहचान के लिए आधार फेस आरडी ऐप दो ऐप उपलब्ध हैं।

डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिनके मकान कच्चे, टूटे हुए या जिनके मकानों में दरारें आई हुई हैं, खुद का पक्का घर नहीं है, जर्जर हालत में है या जो वास्तव में आवास योजना के लिए जरूरतमंद हैं, वे सभी परिवारों सर्वे कर इस योजना का लाभ जरुर उठाएं।

\परिवार द्वारा सर्वे किये जाने के बाद उस परिवार का सर्वे ऑनलाइन सर्वेयर को भेजा जाएगा। जिसके बाद गाँव के लिए नियुक्त सरकारी सर्वेयर आपके घर का निरीक्षण करेगा और सत्यापन पूरा होने के बाद आवास योजना का लाभ उस परिवार को दे दिया जाएगा। डीसी ने सभी ग्रामीणों से अपील करते कहा है कि अपने अपने गांव के जरूरतमंद परिवारों की मदद करें और सरकार की इस योजना का लाभ उठाने में उनकी सहायता अवश्य करें।
इस अवसर पर जिला परिषद एवं जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, पीओ अर्जुन गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।