Rewari News : जागरूक नागरिक चलाएंगे ‘जागो पैरेंट्स जागो’ अभियान

0
80
Aware citizens will run 'Jago Parents Jago' campaign
नेता जी सुभाष पार्क में आयोजित बैठक में मौजूद जागरुक अभिभाव व गणमान्य लोग।

(Rewari News) रेवाड़ी। समाजसेवी संजय शर्मा की अध्यक्षता में भाड़ावास चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में शहर के जागरूक नागरिक व अभिभावकों की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें निजी स्कूलों की मनमर्जी के खिलाफ जागो पैरेंट्स जागो अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।मीटिंग में मौजूद अभिभावकों व लो को संजय शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 2009 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम बनाया गया था। इस कानून के तहत् सभी प्राईवेट स्कूलों में 25 फीसदी गऱीब वर्ग के बच्चों को फ्री व कक्षा 8 तक अनिवार्य शिक्षा देने का प्रावधान किया गया हैं।

हम सभी मिलकर ’जागो पैरेंट्स जागो अभियान’ के तहत् रेवाड़ी शहर व आसपास गांवों में जाकर अभिभावकों को जागरूक करेंगे

इस कानून के तहत् प्रत्येक लाभान्वित बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करती हैं। हम सभी मिलकर ’जागो पैरेंट्स जागो अभियान’ के तहत् रेवाड़ी शहर व आसपास गांवों में जाकर अभिभावकों को जागरूक करेंगे। ताकि गऱीब वर्ग के जरूरतमंद पात्र बच्चों को फ्री दाखिले व कक्षा 8 तक नि:शुल्क शिक्षा का लाभ दिलवाया जा सके। संजय शर्मा ने बताया कि आगामी सत्र 2025 में इस आरटीई एक्ट 2009 के तहत् फ्री दाखिले व कक्षा 8 तक नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने के लिए मुख्य रूप से ये आवश्यक कागज़ात होने चाहिए।

उन्होंने बताया कि बच्चे के स्कूल से घर की दूरी 1 किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। बच्चे की आयु कम से कम 3 साल व 7 साल से कम होनी चाहिए। बीपीएल राशन कार्ड अथवा ईडब्ल्युएस सर्टिफिकेट अनिवार्य है। बच्चे के आधार कार्ड में बच्चे का पूरा नाम व पूर्ण जन्मतिथि दर्ज हो।

बच्चे के जन्मप्रमाण पत्र में बच्चे का पूरा नाम व पूर्ण तिथि दर्ज हो। हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र अर्थात डोमिसाइल हो। माता-पिता के आधार कार्ड हो। फैमिली आईडी में बच्चे का नाम दर्ज होना जरूरी हैं।मीटिंग में मौजूद सभी लोगों ने इस अभियान में अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सेवानिवृत लैक्चरार कैलाश बलडोदिया, सत्यनारायण शर्मा, नारायण दास, राजेन्द्र प्रजापत, प्रेमसिंह प्रजापत, दलीप सैनी, कपिल सैन आदि मौजूद रहे।

Rewari News : कार्यशाला में साइबर अपराधों से बचाव को लेकर दी गई विस्तृत जानकारी