Rewari News : 45वें हरियाणा पुलिस गेम्स में एएसआई रचना ने जीता गोल्ड मेडल

0
93
ASI Rachna won gold medal in 45th Haryana Police Games
एएसआई रचना को सम्मानित करते पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित।

(Rewari News) रेवाड़ी। मधुबन में आयोजित 45वें हरियाणा पुलिस रेंज गेम्स में हैमर थ्रो में जिला पुलिस में तैनात एएसआई रचना ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने उन्हें पुलिस लाइन में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले भी बॉक्सिंग में एएसआई रचना ने 72वें ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।

कसौला थाने में जांच अधिकारी के रूप में तैनात एएसआई रचना पुलिस खेलों में अपना जौहर दिखाती रही हैं। उनके गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में एसपी गौरव राजपुरोहित ने पुलिस लाइन में उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर बधाई दी। एसपी ने एएसआई रचना के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश स्तर पर रेवाड़ी पुलिस को इन खेलों में गौरवान्वित करने का काम किया है।

एएसआई रचना की तरह पुलिस विभाग के दूसरे जवानों को भी खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में भी खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने रचना को मेडल जीतने पर बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वह भविष्य में भी कड़ी मेहनत करते हुए मेडल जीतकर जिला पुलिस का प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करती रहेंगी।