Rewari news: रेवाड़ी। रेवाडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा की जनता इतिहास लिखने जा रही है। आंकड़ें गवाह है कि केंद्र में जिस भी पार्टी की सरकार रही है, उसी पार्टी की सरकार हरियाणा में भी बनी है। पारदर्शी, जनसेवा व सबका साथ-सबका विकास के उद्देश्य को लेकर भाजपा सरकार ने पिछले दस सालों के दौरान व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। जिसका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। उन्होंने आगामी पांच अक्तूबर को सभी से कमल के फूल का बटन दबाकर उन्हें ताकत प्रदान करने की अपील करते हुए कहा कि आप लोगों का एक-एक वोट रेवाड़ी की बदहाली को दूर करने का कार्य करेगा।
भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव गुरुवार को रेवाड़ी विस के गांव फिदेड़ी, बुडानी, बुडाना, फदनी, बालियर खुर्द, रोजका, जीतपुरा तथा शहर के वार्ड नंबर 30 में पार्षद एडवोकेट कुसुमलता की ओर से, अनंत मार्केट में ठठेरा समाज की ओर से, हाउसिंग बोर्ड सनसिटी, यादव भवन में आईएमए एसोसिएशन तथा उग्रसेन स्कूल में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। सभी कार्यक्रमों में भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, पीपीपी कोर्डिनेटर डा. सतीश खोला तथा वरिष्ठ भाजपा नेता अजय पाटौदा ने भी सभी से रेवाड़ी में कमल खिलाने का अपील की।
कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पूरे देश की काया पलटने का कार्य किया है। जो देश कल तक हमें आंख दिखाया करते थे, वे आज हमारा बड़े आदर-सम्मान के साथ स्वागत करने को कतार में खड़े रहते हैं। यह ताकत केवल आप लोगों की एक वोट से ही संभव हो पाया है। वहीं, प्रदेश में भी मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन करने का कार्य किया गया है। आप लोगों की एक गलत वोट देश व प्रदेश को गर्त में ले जा सकती है। इसलिए सभी को एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ कमल खिलाना है। रेवाड़ी में कमल खिलते ही गंदगी का सफाया हो जाएगा तथा हमारा क्षेत्र विकास के महकना प्रारंभ हो जाएगा।
सामूहिक विवाह जाति, धर्म से ऊपर उठ कर समाज में समानता और भाईचारे का देता…
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…
हादसा दिखाने के लिए शव को छत से नीचे फेंका, खुद भी लगाई छलांग Panipat…