Rewari News : केबीसी के मुकाबले में कला व विज्ञान संकाय बने संयुक्त विजेता

0
189
Arts and Science faculty became joint winners in KBC competition
सीहा स्कूल में केबीसी विजेताओं के साथ प्राचार्य एवं आयोजन समिति।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नई शिक्षा नीति से जुड़े नवाचारी कार्यक्रम कुशल बिजनेस चैलेंज (केबीसी) के रोचक मुकाबले हुए। जिसके फाइनल में कला संकाय तथा विज्ञान संकाय संयुक्त रूप से विजेता रहे।

जानकारी देते हुए इस प्रतियोगिता के संयोजक तथा एनएसक्यूएफ के प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि एससीईआरटीए गुरुग्राम तथा डाइट हुसैनपुर के मार्गदर्शन में बच्चों को स्टार्ट अप से जुड़े नवाचारी प्रारूप तथा नए विचार आमंत्रित कर यह प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें करीब एक दर्जन विद्यार्थियों ने भाग लिया।

फाइनल मुकाबले में कला संकाय की छात्रा युषमा, शिवानी तथा अक्षरा ने हेल्दी चॉकलेट तथा विज्ञान संकाय के हर्ष कुमार तथा औतार सिंह ने चाय के विकल्प विषय पर अपनी शोधपरक प्रस्तुति दी। दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता रही। प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने विद्यार्थियों के मौलिक चिंतन तथा कुशल बिजनेस चैलेंज के प्रारूप को सराहते हुए नई शिक्षा नीति को दैनिक जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस की प्राध्यापिका प्रियंका, गायत्री यादव, शशि कपूर तथा मंजू शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने विचार एवं सुझाव दिए। प्राध्यापक हरपाल सिंह ने आयोजन समिति तथा प्रतिभागियों का आभार ज्ञापित किया।

Charkhi Dadri News : भगवान का सत्य परिचय करवाती है गीता: मेहर चंद