• रेजांगला शहीद अमर रहें के नारों से गूंजा गांव

(Rewari News) रेवाड़ी। सांस्कृतिक संस्था बंजारा के कलाकारों द्वारा जिले के गांव जाटूसाना की ढाणी स्थित कैलाशपुर में भारत-चीन के बीच 1962 में हुए रेजांगला युद्ध पर आधारित नाटक रेजांगला वॉर-दिवाली बासठ की का मंचन किया गया। नाटक के निर्माता डा. टीसी राव की अध्यक्षता में आयोजित इस नाट्य संध्या में बॉलीवुड अभिनेता तथा वरिष्ठ रंगकर्मी विजय भाटोटिया के निर्देशन में करीब एक दर्जन कलाकारों ने अभिनय की अनूठी छाप छोड़ी।

साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा के संवादों तथा गीतों से सजे अहीरवाटी बोली के इस नाटक में बूटा सिंह का संगीत सराहा गया। नाटक में विजय भाटोटिया के अलावा देवेंद्र सिंह, पुनीत कुमार, मयंक सैनी, योगेश कौशिक, गोविंद, धीरज शर्मा, प्रतीक गर्ग, रविंद्र, गजानंद, रजनी, केशव, सन्नी, विनय सैनी ने जीवंत अभिनय से भावविभोर कर दिया।इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद् से जुड़ी अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कोरियोग्राफर लीला सैनी, साध्वी पुष्पा शास्त्री ने नाटक को देशभक्ति एवं बलिदान का जीवंत दस्तावेज बताया। मुंबई से पधारे सुरेश यादव ने निकट भविष्य में नाटक का मंचन मुंबई में करवाने का प्रस्ताव रखा।

इस अवसर पर पिछले पांच दिनों से गांव में चल रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र सर्व देव मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत दैनिक पूजा-अर्चना, सर्व देव कलश यात्रा, कृष्ण रासलीला, महायज्ञ, प्राण प्रतिष्ठा, प्रसाद वितरण खेलों का आयोजन का नाट्य मंचन के साथ महोत्सव का समापन हो गया। इस अवसर पर कमलेश राव, सुरेंद्र कुमार, नवनीत प्रताप सिंह, नवदीप प्रताप सिंह, रविंद्र आशावादी, सूबेदार मेजर अमर सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

Chandigarh News : पंजाबी भाषा पर विभाजनकारी राजनीति कर रही मान सरकार, पंजाब के लोगों को गुमराह कर रहे आप मंत्री बैंस : चुग