(Rewari News) रेवाड़ी। पलवल के गांव दूधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीतने वाले रेवाड़ी के कलाकारों ने आज उपायुक्त अभिषेक मीणा से मुलाकात की।इस मौके पर डीसी अभिषेक मीणा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं को समय पर सही मार्गदर्शन मिलने पर वे जीवन में ऊंचा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए कला उत्सव अपनी प्रतिभा को आगे ले जाने का मंच है। उन्होंने कहा कि नृत्य, संगीत मन को शांति प्रदान करता है। कलाकारों का उत्साहवर्धन बहुत जरूरी है।
डीसी अभिषेक मीणा ने राष्ट्रीय मुकाबले को भी जीतने के लिए पूरी तैयारी करने के लिए प्ररेणा दी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कलां एव सांस्कृतिक के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा हैं, जो युवाओं को सामाजिक उत्थान के लिए प्रेरणा देते हैं। डीसी ने बताया कि युवा उत्सव में कई विधाओं में प्रथम आए छात्र छात्राएं रास्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि ये छात्र छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले में भाग लेकर राज्य का प्रतिनिधित्व करेगें। डीसी अभिषेक मीणा ने राष्ट्रीय मुकाबले को भी जीतने के लिए पूरी तैयारी करने के लिए प्ररेणा दी।
टीम के इंचार्ज व संयोजक प्रदीप कुमार व झम्मन सिहं सैनी ने बताया कि जिले के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता श्रेणी फॉक डांस सोलो में निर्मला द्वितीय, फॉक डांस गु्रप में आईजीयु मीरपूर से गीता, हेमलता, संजोगिता, निर्मला, एकता, अंशुल, अंजली, विधी पिंकी, सिमरन ने प्रथम, डिक्लेमेशन में यतिन भास्कर ने द्वितीय, कविता लेखन में ज्योति ने तृतीय स्थान हासिल किया। गैर प्रतिस्पर्धी सोलो में निक्की यादव ने द्वितीय व गैर प्रतिस्पर्धी गु्रप में लावण्या फाउडेशन से निर्मला, पूर्वी, निक्की यादव, कोमल, निरमला, अंजली, अंजना, भुमि, ताशु, दिपिका ने प्रथम स्थान पर रहा। इसी प्रकार नवाचार और विज्ञान की समूह प्रतिभागिता में प्रतिक्षा, भारती, प्राची, अदिती, उदयभान ने द्वितीय स्थान हासिल किया।प्राचार्य सुनील यादव ने सभी विजेता प्रतिभागियो को बधाई दी और राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए शुभकामनाए दी। इस अवसर पर रोहित सैनी, संगीता, आदित्य डाटा, सागर सैनी, प्रशान्त महेन्दीरता, रविन्द्र उपस्थित रहे।
Rewari News : मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी दबोचा, बाइक बरामद