Rewari News : अंतर सदनीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अर्जुन व एकलव्य सदन बने विजेता

0
252
Arjun and Eklavya Sadan became winners in inter-house badminton competition
बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करता स्कूल प्रबंधन व स्टॉफ सदस्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में अंतर सदनीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं व दसवीं के सभीं छात्रों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अर्जुन सदन और एकलव्य सदन प्रथम स्थान पर रहा। वही स्कूल के छात्रों ने मुकाबले में अपनी योजनाबद्ध प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में चेयरमैन राजेन्द्र सैनी, निदेशक जितेंद्र सैनी (अकादमिक), हेमंत सैनी और प्राचार्य कुलदीप जांगिड ने सभी प्रतिभागियों के हुनर को सराहा और भविष्य में भी उन्हें विभिन्न गतिविधियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता मे विजेता सदन के प्रभारी सुमित और रवि तथा हैड कोच सुनील, सुदेश व रवि ने भी अपनी टीमों का संचालन प्रभावशाली ढंग से किया।