- रेवाड़ी विधायक ने मार्केट कमेटी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, सरसो व गेहूं फसल खरीद का लिया जायजा
(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शनिवार सुबह अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा सरसो व गेहूं खरीद व्यवस्था का बारिकी से निरीक्षण किया। रेवाडी विधायक के औचक निरीक्षण से कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इसके उपरांत श्रमिकों के लिए बनाई गई अटल कैंटीन का निरीक्षण किया तथा वहां बन रहे भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
शनिवार सुबह रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव अचानक नई अनाज स्थित मार्केट कमेटी का निरीक्षण करने पहुंचे
शनिवार सुबह रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव अचानक नई अनाज स्थित मार्केट कमेटी का निरीक्षण करने पहुंचे। जिसके बाद वहां मौजूद कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर सहित खरीद कार्यों की भी जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने अनाज मंडी में पहुंचकर सरसो व गेहूं की फसल खरीद व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। यहां उन्होंने मंडी में फसल बेचने पहुंचे किसानों से भी बातचीत की। जिस पर किसानों ने खरीद व्यवस्था पर संतोष जताया। इसके उपरांत विधायक ने श्रमिकों के लिए बनाई गई अटल कंैटीन का भी निरीक्षण किया तथा वहां बन रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता में कमी नहीं रहनी चाहिए।
इस मौके पर रेवाड़ी विधायक ने सख्त लहजे में कहा कि इस समय सरसो व गेहूं की जमकर आवक हो रही है। इसलिए कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते। किसानों को फसल बेचने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। फसलों का उठान भी निरंतर होता रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। क्योंकि फसलों का उठान नहीं होगा तो मंडी में अव्यवस्था बनना लाजमी है। इसके अलावा बिजली-पानी के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी आवश्यक कदम उठाने में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।